बागपत, जून 27 -- बागपत। अनियमित होती जा रही दिनचर्या और मीठा अत्यधिक खाने की ललक ने लोगों को मधुमेह बीमारी की ओर धकेलना शुरू किया हुआ है। हालात इतने गंभीर हैं प्रत्येक 10 व्यक्ति में से एक व्यक्ति मधुमेह बीमारी की चपेट में हैं। मधुमेह की बीमारी को डायबिटीज और शुगर भी कहा जाता है। ये बीमारी अनुवाशिंक भी होती है और खराब जीवनशैली के कारण भी होती है। मधुमेह के मरीजों को अपने खाने-पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि मधुमेह के मरीज का ब्लड शुगर लेवल का ना तो सामान्य से अधिक होना ठीक रहता है और ना ही सामान्य से कम होना ठीक रहता है। ऐसे में इसकी जांच कर लेवल का पता लगाते रहना चाहिए। यदि सरकारी व निजी अस्पतालों में जांच और उपचार को आने वाले मरीजों की बात करें तो प्रत्येक 10 में से एक मरीज मधुमेह रोग से ग्रसित है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. श...