रिषिकेष, नवम्बर 4 -- एम्स ऋषिकोष में मंगलवार को कार्डियो डायबिटिक सोसायटी के तत्वावधान में छठवां राष्ट्रीय अधिवेशन प्रारंभ हो गया है। तीन दिवसीय सम्मेलन में मधुमेह रोगियों के लिए चिकित्सा, शोध और उपचार पर मंथन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी शोध और उपचार पद्वतियां प्रस्तुत की जाएंगी। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक प्रो. आशुतोष विश्वास और एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने संयु्क्त रूप से किया। सम्मेलन के पहले दिन मेडिसिन के विशेषज्ञ चिकित्सकों और शोधकर्ताओं द्वारा मधुमेह की देखभाल में नवीनतम तकनीकी प्रगति और खोज पर व्यापक चर्चा की गई। एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक प्रो. आशुतोष विश्वास ने कहा कि कार्डियोडायबेटिक बीमारियां चिकित्सा जगत के सबसे...