हरिद्वार, फरवरी 27 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारियों और इलाके के लोगों ने भाग लिया। शिविर में मधुमेह की बढ़ती समस्या, इसे नियंत्रित करने के उपाय, संतुलित आहार तथा शारीरिक गतिविधियों के विषय में लोगों का जागरूक किया गया। स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी, प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के प्रबंधक डॉ. संजय शाह और उनकी टीम ने योगदान दिया। डॉ. श्वेतांक ने बताया कि दो दिवसीय शिविर का उद्देश्य मधुमेह जागरूकता बढ़ाना, रोग की शीघ्र पहचान करना और उचित परामर्श प्रदान करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...