बेगुसराय, मार्च 3 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। गढ़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी कॉलेज के पास मधुमक्खी ने दर्जनों लोगों को काटकर घायल कर दिया है।नगर परिषद बीहट से जुड़े क्षेत्र राजवाड़ा वार्ड 03 में एपीएसएम कॉलेज के पास बाईपास सड़क किनारे एक पेड़ पर मधुमक्खी का बहुत बड़ा छत्ता बना है। विगत चार पांच दिनों से रोज दो-चार राहगीर, साईकिल सवार, मोटरसाइकिल सवार या पैदल लोगों जाने आने वाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। रविवार को सुबह से शाम आवागमन करने वाले सहित कॉलेज मैदान में खेलने वाले बच्चे सहित करीब सौ लोगों को अपना शिकार बनाया। इसमें तीन लोग गंभीर पीड़ित हुए हैं। राजवाड़ा निवासी साइकिल सवार रामानंद सिंह बरौनी से लौट रहे थे। मधुमखियों के वे शिकार हो गए। बरौनी स्थित क्लिनिक में भर्ती होने के बाद चिंताजनक स्थिति में उन्हें बेगूसराय रेफर किया...