लोहरदगा, अप्रैल 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। स्कूल में मधुमक्खी के छत्ते से मधु निकालने की स्कूली बच्चों की कोशिश महंगी पड़ गई। छत्ते में धुआं करने के लिए लगायी गई आग से स्कूल में ही आग लग गई और लोहरदगा के गांगुपारा सरकारी विद्यालय के कई जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। हालांकि लोगों की सूझ-बूझ से आग पर काबू पाया गया। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे कुछ बच्चों के द्वारा स्कूल के वेंटिलेटर में बने मधुमक्खी छत्ता से शहद निकालने के लिए मशाल जलाकर मधुमक्खी भगाया जा रहा था। मगर वेंटीलेटर के अंदर आग की चिंगारी चली गई। जिससे विद्यालय के कमर में रखे दस्तावेज जल गए और तेजी से आग फैलने लगी। पीएलवी शाहिद हुसैन, चंद्र उरांव व सहदेव उरांव सहित अन्य लोगों की सूझ बूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिससे बड़ी कोई घटना नहीं ...