औरंगाबाद, दिसम्बर 30 -- शहद उत्पादन कृषि से जुड़ा एक बड़ा व्यवसाय और रोजगार सृजन का प्रभावी माध्यम है। यह बातें डीडीसी अनन्या सिंह ने सोमवार को संयुक्त कृषि भवन, औरंगाबाद में एकीकृत बागवानी मिशन के तहत आयोजित दो दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के शुभारंभ के दौरान कही। प्रशिक्षण का उद्घाटन डीडीसी समेत डीएचओ डॉ. श्रीकांत, डीएओ संदीप राज, एलडीएम आनंद वर्धन, जिला उद्योग महाप्रबंधक मो. अफ्फान, डीपीएम पवन कुमार और कृषि विज्ञान केंद्र सिरिस के वैज्ञानिक डॉ. आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। कार्यक्रम का संचालन बीएचओ रजनीश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं और किसानों के लिए मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर है। शहद का उपयोग खाद्य पदार्थ के साथ औषधि के रूप में भी होता है। डीएचओ ने कहा कि हर वर्ग के प्...