धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। किसानों को मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में सिद्धो-कान्हो कृषि व वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड की प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने 25 किसानों को ट्रेनिंग दिलाने का निर्देश दिया। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में डीसी ने सीओ को पूर्व आवंटित जमीन के बदले अन्य स्थल पर सिद्धो- कान्हो कृषि व वनोपज जिला सहकारी संघ को आवंटित करने का निर्देश दिया। कार्यालय संचालन के लिए प्रोफेशनल मैनपावर व मल्टी टास्क स्टाफ के परिश्रम के संबंध में विभाग द्वारा अधिकृत जैप आईटी की निर्धारित दर पर देने का निर्णय लिया गया। साथ ही मिश्रित भवन के कमरा संख्या 16, 17 और 18 में कार्यालय रखने का निर्णय लिया गया। दो नए सदस्य पैक्स को सदस्यता दिलाई गई। मौके ...