गौरीगंज, फरवरी 25 -- अमेठी। संवाददाता राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत परम्परागत खेती से अलग कार्यों से किसान आत्मनिर्भर बन रहे है। विकास खंड सिंहपुर के ग्राम फत्तेपुर निवासी किसान श्याम तिवारी ने इस योजना के तहत मधुमक्खी पालन कर न केवल अपनी आय बढ़ाई है बल्कि वह अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणाश्रोत बन रहे हैं। आज वी हर माह 32 सेRs.40 हजार रुपए तक की आय अर्जित कर रहे हैं। किसान श्याम तिवारी को समाचार पत्रों और उद्यान विभाग अमेठी के अधिकारियों से जानकारी मिली कि मधुमक्खी पालन के लिए सरकार अनुदान भी देती है। डीएम निशा अनंत व सीडीओ सूरज पटेल के मार्गदर्शन में उन्हें उद्यान विभाग के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी और प्रशिक्षण मिला। इसके बाद उन्होंनेRs.2.20 लाख रुपए की लागत से 50 सेट मौनगृह व उपकरण खरीदे और अपने बाग में मधुमक्खी पालन की शुरुआत की...