गोरखपुर, सितम्बर 7 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें कृषि के साथ कम लागत वाले अनुपूरक व्यवसायों की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश मधुमक्खी पालन (मौन पालन) का तीन माह का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। यह 90 दिवसीय प्रशिक्षण 16 सितम्बर से 15 दिसम्बर तक चलेगा। यह प्रशिक्षण क्रमशः औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र सहारनपुर, बस्ती एवं राजकीय उद्यान प्रयागराज में होगा। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले को कक्षा 8 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। महिलाएं और पुरुष, दोनों वर्गों के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। प्रतिभागियों को आवास और भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। इच्छुक अभ्यर्थी संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, सहारनपुर/बस्ती अथवा...