रांची, मई 20 -- तोरपा, प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र तोरपा में मंगलवार को विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को मधुमक्खी पालन के लाभ और इसके वैज्ञानिक पहलुओं से अवगत कराना था। कार्यक्रम में 80 से अधिक किसानों ने भाग लिया और इस क्षेत्र में रुचि दिखाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्र के अध्यक्ष डॉ दीपक राय ने उपस्थित किसानों को विश्व मधुमक्खी दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि मधुमक्खी पालन एक लाभकारी व्यवसाय है, जिससे न केवल शहद प्राप्त होता है बल्कि फसलों की उपज में भी वृद्धि होती है। उन्होंने एपिस सेराना इंडिका प्रजाति की मधुमक्खियों को किसानों के लिए उपयुक्त बताते हुए कहा कि यह प्रजाति स्थानीय जलवायु के लिए अनुकूल है। डॉ राय ने आश्वासन दिया कि जो ...