लोहरदगा, फरवरी 17 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू प्रखण्ड के हेंजला स्थित हनी क्लस्टर में उद्यान विभाग लोहरदगा के सौजन्य से उद्यान विकास योजना के तहत पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हो गया। 13 से 17 फरवरी तक चले इस प्रशिक्षण में गोस्वामी मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण केंद्र रांची के मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षणार्थियों को मधुमक्खी पालन करने के तौर-तरीके रखरखाव सहित तमाम बिंदुओं की विस्तार से जानकारी थी। प्रशिक्षण शिविर में 26 किसानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिन्हें समापन के मौके पर प्रमाण पत्र और बैग दिया गया। वहीं उद्यान विभाग की ओर से सभी प्रशिक्षित किसानों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 20-20 मधुमक्खी बक्सा दिया जाएगा। मौके पर हनी क्लस्टर के शमीम अंसारी, जिला उद्यान विभाग के राकेश कुमार, मुखिया, किसान मित्र आदि शामिल ...