मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र मुशहरी में 27 फरवरी से 10 मई के बीच बामेती पटना की ओर से बिहार कौशल मिशन के अंतर्गत मधुमक्खी पालन पर आधारित प्रशिक्षण हुआ था। शुक्रवार को इसके तहत प्रतिभागियों का मूल्यांकन हुआ। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों की ओर से प्रशिक्षण अवधि में अर्जित वैज्ञानिक ज्ञान, व्यावहारिक दक्षता, उद्यमिता कौशल के साथ तकनीकी समझ और व्यवहारिक कार्यक्षमता की समीक्षा करना था। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. इपसिता साम्ल, वैज्ञानिक थीं। मौके पर डॉ. सुनील कुमार, डॉ. भाग्या विजयन एवं डॉ. अशोक धाकड़ मौजूद रहे। संचालन श्याम पंडित ने किया। मूल्यांकन में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...