उन्नाव, सितम्बर 8 -- मोहान। कृषि विज्ञान केंद्र धौर में राष्ट्रीय मधुमक्खी एवं शहद मिशन योजनांतर्गत के तहत वैज्ञानिक विधि से मधुमक्खी पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम में कुल 25 प्रगतिशील कृषक एवं एफपीओ से जुड़े हुए सदस्यों ने प्रतिभाग किया। डॉ. जय कुमार यादव नोडल मधुमक्खी पालन प्रोजेक्ट ने बताया कि कृषकों एवं एफ़पीओ से जुड़े हुए सदस्यों के लिए उद्यम स्थापित करने की जानकारी दी। किसानों को बताया कि मधुमक्खी पालन करके आप अपने फसलों की उत्पादकता भी बढ़ा सकते हैं। इस दौरान रमेश चंद्र मौर्या, डॉ. धीरज तिवारी, रमेश चंद्र मौर्य, सुनील सिंह, डॉ. विनीता सिंह, शांतनु सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...