सिमडेगा, नवम्बर 22 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। उद्यान विकास योजना के तहत मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करते हुए शनिवार को प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया गया। कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीसी कंचन सिंह उपस्थित थी। मौके पर डीसी ने 20 मधुमक्खी पालको के बीच मधुमक्खी बक्सा एवं मधु निकासी यंत्र का वितरण किया। मौके पर किसानों को वैज्ञानिक तरीके से मधुमक्खी पालन में सक्षम बनाने हेतु विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया ताकि वे इस व्यवसाय को लाभकारी रूप में आगे बढ़ा सकें। मौके पर डीसी कंचन सिंह ने सभी मधुमक्खी पालक किसानों को शुभकामना देते हुए उन्हे अच्छा कार्य करने की बात कही। डीसी ने कहा कि मधुमक्खी पालन से किसान अपनी आर्थिक स्थिति मजबुत कर सकते है। उन्होने कहा कि सरकार भी मधुमक्खी पालन कार्य को बढ़ावा देने के लिए ...