गुमला, फरवरी 27 -- गुमला संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र गुमला द्वारा आयोजित पांच दिनी मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। आज प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षणार्थियों ने बाह्य भ्रमण भी किया। जिससे उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ। समापन समारोह में विकास भारती के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत ने कहा कि मधुमक्खी पालन न केवल आजीविका का एक बेहतर साधन है, बल्कि यह पोषण सुरक्षा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि मधुमक्खियों द्वारा परागण की प्रक्रिया से फसलों की उत्पादकता बढ़ती है। जिससे किसानों को अतिरिक्त लाभ मिलता है।वहीं कृषि वैज्ञानिक अटल बिहारी तिवारी ने कहा कि मधुमक्खी पालन से आमदनी में वृद्धि के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि मधुमक्खियां फूलों से पराग एकत्रित ...