खगडि़या, नवम्बर 18 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने को लेकर अनुदानित दरों पर बी बॉक्स उपलब्ध कराए जाने की योजना हे। इसके लिए किसान ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। किसानों को विभाग के वेबसाइट पर अपना अपना आवेदन करना होगा। आवेदन के आधार पर किसानों का चयन लॉटरी के माध्यम से विभाग द्वारा किया जाएगा। विभाग द्वारा जिले में 16 सौ बॉक्स पर अनुदान देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सहायक निदेशक उद्यान अभय कुमार मंडल ने बताया कि किसानों को पचास प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। यह अनुदान की राशि तीन हजार होगी। यानि मधुमक्खी बॉक्स की लागत छह हजार में से पचास प्रतिशत अनुदान देने की सरकार की योजना है। यह अनुदान की राशि विभाग द्वारा किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से दी जाती है। हालांकि विभागीय सूत्र बताते हैं कि अनुदानित दरों ...