लोहरदगा, नवम्बर 8 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो उद्यान विकास योजना 2025- 26 के अंतर्गत लोहरदगा जिला उद्यान विभाग द्वारा मधुमखी पालन के लिए लाभुकों को किट दिया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपायुक्त डा ताराचंद उपस्थित थे। ज्ञात हो कि गोस्वामी मधुमखी पालन प्रशिक्षण केन्द्र रांची के द्वारा छह से आठ नवंबर तक विशेष शिविर लगाकर प्रखंड के 16 लोगों को मधुमखी पालन के लिए प्रशिक्षण दिया गया था। इन सभी प्रशिक्षित लोगों को मधुमखी छता, बक्सा, रस निष्काषण यंत्र आदि दिया गया। प्रति लाभुक को 20 यूनिट का बक्सा दिया गया। लाभुकों को सम्बोधित करते हुए डीसी ने कहा इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ अवश्य लें। बेहतर तरीके से मधुपालन कर अपने आमदनी को बढ़ाते हुए मधुमखी यूनिट का भी विस्तार करें। आप मधुमखी के साथ पशुपालन और खेती पर भी ध्यान दें। उपस्थित महिलाओं को कहा ...