मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुशहरी, हिसं। राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुशहरी में राष्‍ट्रीय मधुमक्‍खी बोर्ड (राष्‍ट्रीय मधुमक्‍खी पालन एवं शहद मिशन) नई दिल्‍ली द्वारा आयोजित मधुमक्‍खी पालन के वैज्ञानिक दृष्टिकोण विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। इसमें वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, भागलपुर, बेगूसराय, सुपौल और रोहतास से 25 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिये। प्रशिक्षण के दौरान किसानों को मधुमक्खी पालन की आधुनिक तकनीकों, प्रबंधन विधियों और रोगों की रोकथाम पर विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों द्वारा मधुमक्खियों की नस्लों, उनके विकास चक्र, मधुमक्खी कॉलोनी प्रबंधन, पोषण तथा शहद उत्पादन की तकनीकों पर विस्‍तृत रूप से बताया गया। इसके अलावा, शहद विपणन और मूल्य संवर्धन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा ...