साहिबगंज, नवम्बर 4 -- बरहड़वा/कोटालपोखर। वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत उद्यान विकास योजना की उप-योजना मधुमक्खी पालन के तहत बरहरवा प्रखंड में चयनित 20 प्रगतिशील कृषकों को तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद उपकरणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक किसान को 20 मधुमक्खी बक्से, 20 मधुमक्खी छत्ते, शहद निष्कर्षण यंत्र तथा अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए। यह पहल किसानों को आत्मनिर्भर बनाने तथा ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मधुमक्खी पालन से किसान कम लागत में बेहतर आमदनी अर्जित कर सकते हैं, इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पदाधिकारियों ने किसानों को मधुमक्खी पालन के आधुनिक तरीकों, शहद उत्पादन एवं बाज़ार से जुड़ाव की जानकारी भी प्रदान की। मौके पर जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, स...