मऊ, मई 21 -- मऊ। विश्व मधुमक्खी दिवस पर जनपद के बड़राव विकासखंड के पकड़ी बुजुर्ग में हरबंसपुर के बाबा बैजनाथ मंदिर पर उद्यान विभाग की ओर से किसान चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मधुमक्खी पालन कर आय वृद्धि के नए रास्ते अपनाने की अपील की गई। जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त ने किसानों को उद्यान विभाग से मदद लेकर मधुमक्खी पालन को प्रारंभ करने के बारे में जानकारी दी। बताया कि प्रत्येक इच्छुक किसान को एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में 50 मधुमक्खी के बॉक्स की एक इकाई स्थापित करने पर अनुमानित लागत 320000 पर 40 प्रतिशत के अनुसार 128000 रूपये का अनुदान दिया जाता है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि पकड़ी बुजुर्ग ग्राम के सटे पकड़ी ताल में इस वर्ष कमल की खेती के साथ-साथ नई फसल के रूप में मखाना एवं सिंघाड़ा की जलीय खेती का भी स्वीकृति प्राप्त हु...