खगडि़या, नवम्बर 12 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। जिले में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने को लेकर लगातार किसानों के बीच अभियान चलाया जा रहा है। विभाग द्वारा मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों को मधुमक्खी बॉक्स की खरीदारी करने पर अनुदान भी दी जाती है। हालांकि किसान ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को विभाग के वेबसाइट पर अपना अपना आवेदन करना होगा। आवेदन के आधार पर किसानों का चयन किया जाएगा और उसे विभाग द्वारा मधुमक्खी बॉक्स उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे किसान मधुमक्खी पालन कर सकें। वहीं किसानों को मधुमक्खी बॉक्स लेने पर अनुदान भी दिए जाने की योजना है। 16 सौ बॉक्स का विभाग द्वारा किया गया है लक्ष्य निर्धारित: विभाग द्वारा जिले में 16 सौ बॉक्स पर अनुदान देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सहायक निदेशक उद्यान अभय कुमार मंडल ने बताया कि किसानों को...