बदायूं, दिसम्बर 24 -- इस्लामनगर। क्षेत्र के समदनगर गांव में किराये के खेत में मधुमक्खी पालने करने वाले अमरोहा जिले के आवास विकास कॉलोनी निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके जिले के ही कुछ लोगों ने मधुमक्खी डिब्बे चोरी का प्रयास किया। उन्होंने रोका तो आरोपियों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 20 दिसंबर उनके 500 मधुमक्खी के डिब्बे ग्राम समदनगर में पप्पू के खेत में रखे थे। इसी दौरान सतेंद्र पाल निवासी जलालपुर खुर्द, सेमेंद्र सिंह, वीरपाल निवासी विहार कॉलोनी, मोहित निवासी कोकरपुर और ब्रजपाल निवासी मथना थाना, एचोडा, संभल डिब्बे चोरी करने का प्रयास करने लगे। राकेश कुमार और सहयोगियों ने विरोध किया तो आरोपी गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।...