लोहरदगा, मार्च 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के कचहरी मोड़ के समीप गत दिनों मधुमक्खी के हमले से एक मानसिक विक्षिप्त वृद्ध व्यक्ति घायल होकर सड़क का किनारे पड़ा हुआ था। जिसके बाद लोगों के द्वारा 108 एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया। जहां सदर अस्पताल में इलाज हुआ। उसकी स्थिति में सुधार हो गया है। लेकिन उक्त वृद्ध व्यक्ति कुछ भी बताने से असमर्थ है। घायल के परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिसे लेकर सदर अस्पताल के कर्मी ने परिजनों को सूचना देने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...