मिर्जापुर, मई 23 -- मड़िहान। थाना क्षेत्र के अमोई गांव में शादी का कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार युवकों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हमले में दोनों युवक जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को मड़िहान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घोरावल थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी 28 वर्षीय रामजनम व 25 वर्षीय विक्रम बाइक से अमोई गांव स्थित रिश्तेदार अनिल के घर शादी का कार्ड देने जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...