चतरा, मई 14 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी के टोनाटांड़ गांव में 10 वर्षीय बच्ची प्रिया कुमारी पिता बिजेंद्र पासवान को मधुमक्खी ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद परिजनों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सक अशोक कुमार ने बच्ची का इलाज किया। इस मामले में परिजनों ने जानकारी देते हुए बच्ची के मां ने कहा कि घर के समीप ही खेत के पास एक पेड़ में मधुमक्खी अपना छत्ता लगाया था। अचानक मधुमक्खियों ने प्रिया पर हमला बोल दिया। जिससे वह घायल हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...