हजारीबाग, मार्च 5 -- दारू प्रतिनिधि हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्रांतर्गत चिरुवा निवासी श्यामसुंदर प्रसाद और उनकी पत्नी रूबी देवी सहित एक अन्य व्यक्ति मधुमक्खी के हमले से बुरी तरह घायल हो गए। स्कूटी पर सवार होकर वे अपने बच्चे के स्कूल कोय जा रहें थे तभी अचानक रास्ते में झाड़ी से मधुमक्खियों का झुण्ड निकल उनपर हमला कर दिया। इसी क्रम में एक अन्य स्थानीय युवक को भी मधुमक्खियों ने डंक मारा। हो- हल्ला करने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह मधुमक्खियों के चुंगल से तीनों को बाहर निकाला गया। दारू भाजपा नेता सुरेश प्रसाद के सहयोग से इलाज़ के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। तत्काल उनके द्वारा इसकी सूचना सांसद मनीष जायसवाल को दी गई। जिसके बाद सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने घायलों के पहुंच...