पटना, जून 23 -- उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन योजना स्वीकृत की गई है। इसके लिए 10.30 करोड़ की राशि निकासी की स्वीकृति दी गई है। मधुमक्खी पालन के लिए किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य के सभी जिलों में लागू होगी। मधुमक्खी बक्सा, मधुमक्खी छत्ता तथा मधु निष्कासन यंत्र एवं कंटेनर पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा। मधुमक्खी बक्से की इकाई लागत 4 हजार रुपये है। इस पर 2 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। मधुमक्खी छत्ते की लागत दो हजार रुपए है। इस पर एक हजार रुपए अनुदान मिलेगा। वहीं मधु निकालने वाले यंत्र और दो फूड ग्रेड कंटेनर...