चतरा, मई 6 -- चतरा, प्रतिनिधि। मधुमक्खियों के हमले में कई बच्चे घायल हो गये। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सदर प्रखंड के कामता गांव का है। वहां सात दिवसीय श्री शिव प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ हो रहा है। यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकला हुआ था। कलश यात्रा गांव से निकलकर नदी पर पहुंची। कलश यात्रा में कुछ बच्चे भी शामिल थे। कलश लेकर गये श्रद्धालु अपने-अपने कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप के लिए निकल गये लेकिन गांव के सागर, पंकज कुमार, मोहित, कार्तिक, नीरज, बबलू, बाबू, अवधेश सिंह, रिंकु सिंह एवं बलकेश सिंह आदि पिछे रह गये। इसी दौरान मधुमखियों ने इनपर हमला बोल दिया और उपरोक्त लोगों को घायल कर दिया। आनन-फानन में घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...