चतरा, फरवरी 22 -- मयूरहंड प्रतिनिधि मयूरहंड में सोकी नदी से जलापूर्ति किया जाता है। पाइप से मयूरहंड पानी भेजा जाता है जहां हर घर जल योजना से लोगों को पानी मिल रहा है। लेकिन सही समय से नहीं मिल रहा है। पिछले पांच दिनों से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। जिसके चलते काफी परेशानी हो रही है। सोकी से पन्दनी होते मयूरहंड पानी पाइप लाया गया है। पन्दनी पानी टंकी के पास पाइप का भल्व खराब हो गया है। पाइप के आस पास मधुमक्खियों का भारी संख्या में बसेरा है। जिसके कारण मरम्मत करना एक बड़ा चुनौती हो गया है। पाइप मरम्मत नहीं होने के कारण पन्दनी से मयूरहंड पानी नहीं आ पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...