बहराइच, नवम्बर 24 -- बहराइच, संवाददाता। बाइक सवार तीन युवकों पर अचानक आक्रामक मधुमक्खियों के झुंड के हमले से चालक का नियंत्रण खो गया। बाइक अनियंत्रित होकर पिकअप से जा टकराई। जिसके चलते मधुमक्खियों के छेंदने से घायल दुर्घटना का भी शिकार हो गए। आसपास के लोगों ने धुंआ कर मधुमक्खियों को खदेड़ा । घायलों को एंबुलेंस मंगवाकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मधुमक्खियों के हमले के चलते कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। दरगाह थाने के बरई गांव के पास रविवार सुबह लगभग आठ बजे किसी छत्ते से छूटी आक्रामक मधुमक्खियों के झुंड ने बाइक सवार तीन युवकों पर हमला कर दिया। जिसके चलते मधुमक्खियों के छेंदने से घायल चालक का नियंत्रण खोते ही तेज रफ्तार पिकअप से बाइक जा टकराई। बाइक पर सवार रिसिया थाने के लालपुर भीराम गांव निवासी रमेश (25) पुत्र पांचू, जगजीवन (32) पुत्र ...