चम्पावत, मई 3 -- टनकपुर। क्षेत्र में मधुमक्खियों के काटने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। मधुमक्खियों ने एक अधेड़ और युवती पर हमला बोल दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आमबाग निवासी 55 वर्षीय दिनेश पुत्र झगड़ु और 20 वर्षीय ललिता पुत्री राजेंद्र चंद को मधुमक्खियों ने घायल कर दिया। डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...