बस्ती, सितम्बर 28 -- बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र में स्थित एक विद्यालय में पढ़ाई करने गए दो छात्रों के मधुमक्खी के हमले में घायल होने से मौत की घटना को प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लिया है। प्रकरण में डीएम रवीश गुप्ता के निर्देश पर बीएसए अनूप कुमार तिवारी शनिवार को स्कूल पर जांच करने पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। जांच में यह भी सामने आया कि स्कूल की सिर्फ कक्षा छह से आठ तक की मान्यता है। कक्षा एक से पांच तक की मान्यता का कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका है। जिसकी जांच चल रही है। बीएसए ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर बच्चों की सुरक्षा को लेकर बरती गई घोर लापरवाही पर स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर मान्यता समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू करने की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्त...