उन्नाव, दिसम्बर 24 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के सराय सकहन गांव में मंगलवार को मधुमक्खियों के हमला बोलने से वृद्ध सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सराय सकहन गांव के रहने वाले वृद्ध रामनारायण और वीरेंद्र कुमार तिवारी शाम गांव के बजरंग बली मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी मंदिर के पास अचानक मधु मक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से दोनों घायल हो गए और बेहोश होकर गिर पड़े। घटना को देखकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने धुआं कर किसी तरह मधुमक्खियों से उन्हें अलग कर सफीपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...