उन्नाव, जनवरी 31 -- बीघापुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बहुराजमऊ गांव में शुक्रवार दोपहर दसवां कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों के हमले से नाई समेत परिवार के करीब सात लोग जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बीघापुर पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बहुराजमऊ गांव के रहने वाले रविकांत के 27 वर्षीय पुजारी बेटे मायाधीश 10 दिन पहले सदर कोतवाली क्षेत्र में डीह गांव स्थित रिसार्ट के पास ट्रैक्टर के बाइक में टक्कर मारने से मौत हो गई थी। शुक्रवार को गांव के बाहर पीपल के पेड़ के नीचे दसवां संस्कार में बाल बनवाने के लिए पूरा परिवार एकत्रित था और नाई से बाल बनवाए जा रहे थे। इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले...