मऊ, नवम्बर 30 -- मऊ, संवाददाता। मधुबन बाजार से उसरी गांव जा रहे एक युवक पर रविवार सुबह मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान 28 वर्षीय संदीप कुमार निवासी उसरी के रूप किया गया। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह युवक अपनी बाइक से मधुबन बाजार से उसरी गांव की ओर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में अचानक मधुमक्खियों का एक छत्ता गिर गया। छत्ता गिरने से मधुमक्खियां भड़क गईं और उन्होंने बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...