सोनभद्र, अक्टूबर 1 -- डाला। चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत स्थित झिंगटखोली में मंगलवार की देर शाम पेड़ पर चढे़ युवक पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक पेड़ पर शहद उतारने के लिए चढ़ा था। चोपन थाना क्षेत्र के कोटा के झिंगटखोली निवासी 40 वर्षीय लाल बहादुर और पवन कुमार पुत्रगण स्व. टिकन गोड़ मंगलवार की देर शाम लगभग साढे़ आठ बजे घर के ही पास मौजूद नीम के पेड़ चढ़ गया। नीम के पेड़ पर चढ़कर वह मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकालने लगा। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों उनके उनके उपर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से लालबहादुर का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से नीचे गिर गया। इससे उसके पीठ, कमर एवं दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई। मधुमक्खियों के चपेट में आने के बाद इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के उपरांत...