चतरा, मई 30 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। घटना के समय स्वास्थ्य केंद्र में रोज की तरह सामान्य कार्य चल रहा था कि तभी मधुमक्खियों के झुंड ने परिसर में मौजूद लोगों को निशाना बना लिया। हमले में पीएचसी प्रभारी डॉक्टर समेत चार लोग घायल हो गए। मधुमक्खीयों के हमले में मुख्य रूप से डॉ. चंदन, मोहम्मद इल्फाज, प्रेम कुमार और देवराज घायल हो गए। ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से स्वास्थ्य केंद्र में मधुमक्खीयों का छत्ता लगा हुआ है। जिससे पुर्व में भी ऐसी घटना घट चुकी है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी ने अस्पताल में मौजूद छत्ते को किसी ने छेड़ दिया था जिसके कारण यह घटना घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मधुमक्खियों का झुं...