पीलीभीत, अक्टूबर 5 -- पूरनपुर, संवाददाता। असम हाईवे पर बाइक से जा रहे परिवार पर अचानक मधुमक्खियां ने हमला बोल दिया। हमले से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।घायल दंपति सहित पांच लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां पर उनका उपचार किया गया। बाद में सुधार होने पर घर भेज दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुरा फकीरे के अखिलेश अपनी पत्नी रोहिणी और सलहज बंदना को लेकर बाइक से गांव कजरी स्थित अस्पताल जा रहा था। असम हाईवे पर चीनी मिल के पास मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। बाइक सवार सभी लोगों को काटने लगीं, जिससे सभी अनियंत्रित होकर बाइक से नीचे गिर गई। राहगीरों ने सभी को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर उनका इलाज किया गया। दोपहर बाद सुधार होने पर सभी को घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...