हरदोई, नवम्बर 21 -- सांडी। सठियामऊ गांव में खेत में खड़े पेड़ से संदिग्ध अवस्था में लटकी मिली किशोरी को देखने जा रहे एक किसान पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हमले में घायल किसान की दर्दनाक मौत हो गई। गांव निवासी रामपाल 47 वर्ष को रास्ते में झुंड बनाकर बैठी मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। बचने के प्रयास में वे कुछ दूर भागे लेकिन गंभीर डंक लगने से उनकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक चार बच्चों के पिता थे और खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते थे, घटना के समय किशोरी की घटना स्थल की ओर जा रहे थे। पत्नी रिंकी सहित बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसएचओ राकेश यादव ने बताया कि मामले की सूचना मिली है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...