बस्ती, सितम्बर 27 -- कप्तानगंज (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। बस्ती में कप्तानगंज थानाक्षेत्र के जगदीशपुर में स्कूल से लौट रहे बच्चों और शिक्षक पर गुरुवार को मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। इससे गांव में शोक छा गया। इनमें एक बच्चे का शुक्रवार को ही जन्मदिन था। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के जगदीशपुर में आरकेडी मेमोरियल स्कूल से छुट्टी के बाद गुरुवार शाम घर लौट रहे आधा दर्जन बच्चे और एक शिक्षक पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इसमें दो बच्चों की हालत गंभीर हो गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां यूकेजी के छात्र आर्यन (8) पुत्र इंद्रदेव निवासी जगदीशपुर की गुरुवार देर रात मौत हो गई। दूसरे छात्र सुशांत (5) पुत्र प्रभाकर ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। हर्रैया क्षेत्र के बरहपुर निवासी सुशांत ...