प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। गांव में उड़ रहे मधुमक्खियों के झुंड ने दरवाजा खोलते ही मां-बेटी पर हमला कर दिया। दोनों गिरकर चीखने लगीं। गांव के लोगों ने आग जलाकर काफी देर बाद मधुमक्खिों को भगाया। इसके बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। तब तक मां की मौत हो चुकी थी। परिजन बेटी को लेकर नर्सिंगहोम चले गए। अंतू थाना क्षेत्र के लोहंगपुर निवासी बाबूलाल सउदी अरब में रहता है। मंगलवार दोपहर उसका बेटा बिहारगंज बाजार चला गया। बाबूलाल की 55 वर्षीय पत्नी सरोजा देवी और 22 वर्षीय बेटी दामिनी घर में मौजूद थीं। दोपहर में गांव में उड़ रहा मधुमक्खियों का झुंड गोमती के घर के सामने से गुजरा लेकिन उससे अनजान गोमती और दामिनी दरवाजा खोलकर बाहर आ गईं। तभी मुधमक्खियों के झुंड ने दोनों पर हमला कर दिया। गांव के लोग भी उनके पास तक जाने की हिम्...