जहानाबाद, मार्च 2 -- अपने घर के बाहर खेत पर टहल रहे थे, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से हुए घायल, गांव में पसरा मातम का माहौल कुर्था, एकसंवाददाता। कुर्था थाना क्षेत्र के लारी गांव निवासी जेपी सेनानी सह वरिष्ठ भाजपा नेता विजय शर्मा सहित दो लोगों पर रविवार की सुबह मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें विजय शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्वजन उन्हें निजी वाहन के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह में विजय शर्मा अपने मकान के नजदीक खेतों की तरफ टहल रहे थे। कुछ देर बाद अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया। इसके बाद वह अपना बचाव करने के लिए तड़पते हुए इधर-उधर भागने लगे। आसपास के लोग जब ...