सीतापुर, अप्रैल 19 -- सीतापुर, संवाददाता। खैराबाद ब्लॉक स्थित अमीर नगर गांव में शनिवार को गांव के बाहर खुले में शौच के लिए गईं तीन महिलाओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। घटना में रामश्री, लाली और सारिका नाम की महिलाएं घायल हुई हैं। मधुमक्खियों के हमले की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने धुएं का सहारा लेकर मधुमक्खियों के झुंड को भगाया। घायल महिलाओं को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वर्तमान में तीनों महिलाओं का इलाज जारी है। बताते चलें कि 16 अप्रैल को खैराबाद क्षेत्र में एक युवक की मधुमक्खी के हमले से मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...