बिजनौर, सितम्बर 15 -- खेत की जुताई कर रहे किसान पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। किसान अपना चलता ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा। खेत पर काम कर रहे किसान गुलदार का हमला समझकर भागने लगे, लेकिन एक किसान ने साहस कर और मामला समझते हुये। धुआं कर मधुमक्खियों को पर काबू कर किसान साथी को बचाया।मधूमकखियो के हमले में बदहवास किसान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को गांव दौलतपुर निवासी किसान तरूण वीर उर्फ सोनू अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था । जुताई करते समय उस पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिस कारण किसान ट्रैक्टर छोड़कर कर भागने लगा और शोर मचाया। खेतों पर काम कर रहे किसान गुलदार का हमला सोचते हुयेभागने लगे।बराबर में खेत पर काम कर रहे किसान कुलवीर सिंह उर्फ भूरे ने मामले को समझते हुए धुआं कर किसान को बचाया।और बदहवास किसान को निजी अस्प...