संभल, फरवरी 25 -- गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर में आलू के खेत में काम कर रहे मजदूरों और खेत स्वामी के परिवार पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में खेत स्वामी अखिलेश शर्मा की पत्नी पूनम शर्मा समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मंगलवार सुबह अखिलेश शर्मा के आलू के खेत में खुदाई और बोरियों में आलू भरने का काम चल रहा था। खेत में करीब दो दर्जन मजदूर काम कर रहे थे, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। कुछ मजदूर भागकर जान बचाने में सफल रहे, लेकिन पूनम शर्मा को चेहरे, हाथ और पैरों पर कई डंक लगे। मधुमक्खियों के हमले में पड़ोसी गांव पूंठरी के मजदूर रामू, रिंकू, शिवम, पिंटू, हिमांशु, नीतेश, प्रीति, कुशल समेत अन्य लोग भी घायल हो गए। इनमें से चार लोगों की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ...