गिरडीह, अगस्त 26 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड के चरकी में सोमवार को मधुममक्खी के झुंड ने एक युवती समेत 3 लोगों पर हमला कर दिया। घटना के बाद सभी को गावां अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। घायलों में चरकी निवासी नसीम उद्दीन 50 वर्ष, बैसेरुन खातून 40 वर्ष और एक 18 वर्ष की युवती शामिल है। बताया जाता है कि सभी को घर के बाहर खिड़की के पास लगे मधुममक्खी के झुंड ने अचानक हमला बोल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...