चतरा, सितम्बर 28 -- चतरा संवाददाता मधुमक्खियों के हमले में शनिवार को एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान पीतीज प्रखंड अंतर्गत गुली गांव निवासी 70 वर्षीय झुमरी देवी के रूप में हुई है। इधर, मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि झुमरी देवी घर के पास बैठी थी। वहीं बगल में एक पेड़ में मधुमखी का छत्ता लगा हुआ था। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों का झुंड ने महिला पर हमला कर दिया। मधुमखियों के डंक से महिला दर्द से बेचैन होने लगी, तभी घर वालों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...