गंगापार, जून 9 -- अमूमन मधुमक्खियों के काटने से लोग जख्मी हो जाते हैं तथा उपचार के बाद ठीक हो जाते हैं। मगर मऊआइमा के ग्राम गढचपा निवासी 58 वर्षीय राम दुलार पाल पुत्र रघूनाथ बकरी पालन का काम करते हैं। उनके पास कई दर्जन बकरियां हैं। बताया गया कि राम दुलार पाल बकरी लेकर एक बाग में गए और बांस में लगे हंसुआ से गूलर की डाल काट कर जमीन पर गिरा दिए। इसी डाल में मधुमक्खियों ने छत्ता लगा रखा था। डाल के साथ छत्ता भी नीचे गिर पड़ा, जिससे मधुमक्खियों ने रामदुलार पाल पर हमला बोल दिया। जब तक ग्रामीणों द्वारा मधुमक्खियों को भगाने का प्रयास किया जाता तब तक मधुमक्खियों ने राम दुलार पाल को काट कर मौत के घाट उतार दिया। शव परिजन घर लाए जहां रामदुलार की पत्नी सुशीला देवी, पुत्री ममता पाल, पायल पाल एवं पुत्र छोटा पुत्र सुरेंद्र कुमार पाल का रो रो कर बुरा हाल ह...