सिमडेगा, मई 4 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में इन दिनों लोग मधुमक्खी के आंतक से परेशान है। शुक्रवार को दो अलग अलग घटनाओं में मधुमक्खियों के डंक से कस्तूरबा स्कूल के एक छात्रा और लगभग आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए थे। बताया गया कि कस्तूरबा स्कूल में पढ़ने वाली छात्र सिंधु कुमारी घायल हो गई थी। स्कूल प्रबंधन के द्वारा घायल छात्रा का ईलाज कराकर उसे घर भेज दिया गया है। स्कूल की लेखापाल ने बताया कि स्कूल भवन के आसपास बने सरकारी भवनो में मधुमक्खियों का छत्ता बना हुआ है जिससे आए दिन मधुमक्खियों के आंतक का खतरा बना रहता है। इधर दुसरे घटना शंख नदी के पास घटी। यहां जन्मदिन मना रहे एक परिवार के छह लोग मधुमक्खी के डंक से पीडि़त हो गए है। बताया गया कि प्रताप घूरण, गोन्दो सिंह, आदित्य कुमार,वर्षा कुमारी, रानी कुमारी,मांगू सिंह महावीर सिंह, गाब्र...