सोनभद्र, मई 31 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी स्थित रिहंद डैम के फाटक की जांच करने शनिवार की दोपहर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। मधुमक्खियां के हमले में कई अधिकारी घायल हो गये, जिन्हें तत्काल हिंडालको चिकित्सालय ले जाया गया। पिपर स्थित रिहंद डैम के फाटक की जांच करने शनिवार की दोपहर लगभग 11 बजे सिंचाई विभाग के कई अधिकारी गए थे। इसमें अधिशासी अभियंता रूपेश कुमार खरे, अधीक्षण अभियंता सीलचंद उपाध्याय, एसडीओ प्रसून उत्तम, रविंद्र नाथ सोनकर, राजीव कुमार सोनकर, आनंद श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग बांध के निरीक्षण के लिए दम टॉप पर गए थे। सिंचाई विभाग की यह टीम शनिवार को डैम टॉप पर स्थित फाटक में हो रहे वाइब्रेशन की जांच करने पहुंची थी। जैसे ही फाटक खोला गया, नीचे छत्ते में मौजूद मधुमक्खियां अचान...